Tuesday, April 08, 2008

बरस जा

तेरा प्यार बरसने दे,
मुझे तू भीग जाने दे,
चिलमन के पीछे छुपी,
खुशी को अब आने दे.

नशा तेरे प्यार का मुझपे चढ़ जाने दे,
डूबने दे मुझे, अब होश में न आने दे,
प्रेम का दीपक न बुझाने पाए,
तू भी जल जा, मुझे भी जल जाने दे.

चाँदनी में तेरी जुल्फों का अँधेरा छाने दे,
तुझसे करू बातें, सारी दुनिया भूल जाने दे,
तेरी नरम-नरम साँसों में मुझे बस जाने दे,
सब भूल जाए मेरा नाम, मुझे दीवाना कहलाने दे.