Tuesday, August 05, 2008

मेरा चाँद छुप गया है

मेरा चाँद छुप गया है,
पर चाँदनी कम नही है,
तेरा साथ तो नही है,
पर सहारा कम नही है.

मेरा प्याला कब से खली है ऐ साकी,
पर मदहोशी कुछ कम नही है,
बड़ी अँधेरी है राहें तेरी मेरे मौला,
पर एक टिमटिमाता दिया भी रोशनी के लिए कम नही है.