Thursday, October 22, 2009

सपनो का घर बनाये

This poem is dedicated to my one and only sweetheart and would be wife Mrinalini :)

-------------------------------------
आ सपनो का घर बनाये,
अपनी हँसी से इसे सजाये,
विश्वास की नीव पे,
प्यार की ईंट लगाये |

रिश्तों की दीवार पे,
खुशियों की छत लगाये,
समझदारी की खिड़की हो,
शरारत के किवाड़ लगाये |

तेरे जुल्फों की छाँव में,
हसरतों का बिस्तर सजाये,
आ दिल से दिल मिलाये,
आ सपनों का घर बनाये