Friday, November 09, 2007

ये कैसी दीवाली

न दिया है, न बाती है,
माँ! ये कैसी दीवाली है,
न पटाखे है, न वो धूम है,
माँ! ये कैसी अधूरी खुशहाली है.

यूँ तो दोस्तों का साथ है माँ,
पर सर पे तेरा हाथ नही,
दस तरह की मिठाई है माँ,
पर तेरे हाथ का कुछ भी नही.

इतनी दूर चला जाऊंगा,
ये कब सोचा था, माँ.
तेरे बिन न कोई त्यौहार,
न कोई दीवाली है

3 comments:

Aakanksha Kalla said...

Nice poem...you've expressed your mental state very well

Maya (Nand) Jha said...

Thanks anku :)

Puneet Sahalot said...

Hello bhaiya..!!!
I liked your poem very much n I have included this poem on my blog along with your name. I hope you won't mind.

my blog is : http://imajeeb.blogspot.com

ok.. bye..